Mumbai News: बीएमसी स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव, बच्चों को बांटी गई शैक्षणिक सामग्री

Mumbai News Entrance festival celebrated with great pomp in BMC schools, educational material distributed to children

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में आज धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया।शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल तथा शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को मुफ्त 27 शैक्षणिक वस्तुओं का भी वितरण किया गया। एच पूर्व विभाग में सहायक मनपा आयुक्त मृदुला अंडे के निर्देशन पर वार्ड के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुंबई पब्लिक स्कूल, सांताक्रूज़ पूर्व हिंदी में प्रवेशोत्सव तथा विद्यार्थियों को मुफ्त शैक्षणिक वस्तुओं के वितरण के साथ नवीन बालवाड़ी कक्षा का उद्घाटन किया गया। 

बीएमसी के पूर्व शिक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ नागेश पांडे, रामचंद्र यादव, अंजू चौबे, इंद्रसेन चौबे, बृजेश यादव, शारदा कांदलगांवकर, दीपिका सोरते, राजकुमार सिंह, अरुणा चौधरी ऋतुजा कस्बे, सुरेखा झिंगारे, संगीता संगीता गौड़, मनीषा कांबले उपस्थित रहे। डॉ नागेश पांडे के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चे लगातार उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। कुल मिलाकर यह महानगरपालिका की सबसे आकर्षक स्कूलों में शामिल है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शाहगंज व खुटहन पुलिस की मुठभेड़, लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें