Jaunpur News: योगाभ्यास के माध्यम से पूरे जनपद को बनाना है स्वस्थ और खुशहाल: धर्मेन्द्र सिंह

Jaunpur News The whole district has to be made healthy and happy through yoga practice Dharmendra Singh
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 11वे आंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनपद में तैयारी जोरों से शुरु कर दी गई है तैयारी के क्रम में आज राममनोहर लोहिया पार्क जौनपुर में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) धर्मेन्द्र सिंह एवं यूनानी अधिकारी डॉ कमल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

और कहा कि समस्त जनपद को स्वस्थ और खुशहाल बनाना हम लोग की प्राथमिकता होगी क्योंकि योग दैनिक जीवन मे बहुत उपयोगी है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। योग हमे जीवन जीने की कला सिखाता है योग से हमारा सम्पूर्ण शरीर स्वस्थ और खुशहाल रहता है। योग शिविर के योग गुरु श्री अचल हरिमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत  आसनों प्राणायामों का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बिधिवत जानकारी प्रदान की तथा दैनिक समय के आहार बिहार पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों के रोकें वेतन

इस मौके पर योग प्रशिक्षिक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा, अरविंद यादव,जगदीश यादव, कुलदीप यादव, विकास यादव, इंद्रभान मौर्य, त्रयम्बक मिश्रा, क्षमा सिंह, साधन मौर्या, रचना श्रीवास्तव सुप्रिया सिंह, सीमा पांडे, रजनी साहू सहित तमाम योग प्रशिक्षिक/प्रशिक्षिका एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें