Jaunpur News: कलयुगी मां ने दूसरे शौहर के साथ मिलकर 4 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोधना में एक कलयुगी मां ने दूसरे शौहर के साथ मिलकर अपने 4 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की हत्या के बाद शव लेकर जगदीशपुर बराँवा मायके पहुंच गई और घड़ियाली आंसू बहाने लगी। किसी ने सूचना बच्चे के वालिद और पूर्व शौहर को दे दी। सूचना पर मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मां और उसके दूसरे शौहर को हिरासत में ले लिया हैं। बता दें कि जंघई मछलीशहर मार्ग पर स्थित जगदीशपुर बरांवा निवासी रेशमा पुत्री अहमद अली की शादी वाजिद अली पुत्र अजीज निवासी चितईपुर प्रतापगढ़ के साथ करीब 5 वर्ष पहले हुई थी। दोनों से इलियास नामक एक औलाद पैदा हुई। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। वाजिद ने दूसरी शादी कर ली और रेशमा भी जगदीशपुर निवासी अतीक पुत्र सल्लू के साथ रहने लगी लेकिन बच्चे को लेकर अतीक हमेशा से रेशमा से खफा रहता था। इन दिनों रेशमा और अतीक किराए का घर लेकर बच्चे के साथ गोधना में रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार दोनों ने मिल कर 4 वर्षीय इलियास की हत्या कर लोगों को गुमराह करने के लिए जगदीशपुर चले गए और रोना धोना चालू कर दिए। इसकी जानकारी पूर्व शौहर वाजिद को लगी तो उसने बेटे की हत्या किए जाने की सूचना डायल 112 पुलिस समेत मीरगंज पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक पुत्र सल्लू ने बच्चे को पकड़ रखा था और रेशमा बच्चे की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें