Mumbai News: शैक्षणिक सामग्री पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित आय भी पटेल मनपा शाला संकुल गोरेगांव में नवीन शैक्षणिक वर्ष के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प, चाकलेट तथा सेल्फी प्वाइंट के साथ किया गया। विद्यार्थी आनंदित और उत्साहित थे। प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को सर्व शालेय उपयोगी साहित्य भी वितरित किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में पी दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त अजय पाटणे, सहायक अभियंता श्री निषाद कुलकर्णी तथा पी दक्षिण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पंकज पिंपले उपस्थित थे। कार्यक्रम आनंद दायी व उत्साह वर्धक रहा। वरिष्ठ शिक्षक शरद सिंह ने कार्यक्रम का नियोजित संचालन किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलयुगी मां ने दूसरे शौहर के साथ मिलकर 4 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
![]() |
विज्ञापन |