Jaunpur News: बिजली निगम का जपटापुर बाजार में सघन चेकिंग अभियान

Jaunpur News: बिजली निगम का जपटापुर बाजार में सघन चेकिंग अभियान

90 हजार की वसूली, एक पर बिजली चोरी का मुकदमा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जपटापुर बाजार में बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में बकायेदार उपभोक्ताओं से करीब ₹90,000 की वसूली की गई, वहीं एक व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। साथ ही, 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 8 उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू से व्यावसायिक (कमर्शियल) श्रेणी में बदले गए।

इस अभियान का नेतृत्व शाहगंज अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा और एसडीओ सौरभ कुमार मिश्रा ने किया। टीम ने बाजार गांव में डोर-टू-डोर कांबिंग अभियान के तहत लगभग 40 घरों की गहन बिजली जांच की। जांच के दौरान ऐसे कई उपभोक्ता पाए गए जो लंबे समय से बिल नहीं जमा कर रहे थे या गलत श्रेणी में बिजली का उपयोग कर रहे थे।

अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने बताया कि यह अभियान बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने कहा, "जिन उपभोक्ताओं ने समय से बिल नहीं जमा किया था, उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके अलावा एक उपभोक्ता पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो जानबूझकर बिल भुगतान नहीं करते या अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हैं।

एसडीओ सौरभ कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय टीम ने मौके पर ही वसूली करके राजस्व संग्रह में योगदान दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग पूरी तरह से अवैध है, और जिन छह उपभोक्ताओं द्वारा ऐसा किया जा रहा था, उनके कनेक्शन को उचित श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे ईमानदारी से बिजली का उपयोग करें और समय पर बिल जमा करें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीडीए समाज को जगाने का कार्य कर रही है: शंखलाल मांझी

बिजली विभाग की टीम में संजय प्रजापति जेई अभियान के कनिष्ठ अभियंता संजल लाल प्रजापति देवेंद्र कुमार यादव संजय यादव मीटर रीडर  व बिजली कर्मचारी शामिल थे। अभियान के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिनमें मीटर रीडिंग की गड़बड़ी, ज्यादा बिल आने की शिकायतें, तथा फॉल्टी कनेक्शन की समस्याएं प्रमुख रहीं। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस अभियान के बाद बाजार में हलचल का माहौल रहा। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाया बिल का भुगतान किया ताकि उनका कनेक्शन न कटे। वहीं कुछ ऐसे उपभोक्ता भी पाए गए जिन्होंने गलत जानकारी देकर घरेलू कनेक्शन लेकर उसका उपयोग व्यावसायिक कार्यों में किया था। इस तरह के मामलों में विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर कनेक्शन की श्रेणी में बदलाव किया और उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला।

ग्रामीणों में इस अभियान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कुछ लोगों ने इसे सही कदम बताया क्योंकि इससे बिजली चोरी जैसे मामलों में कमी आएगी और विभाग को राजस्व की हानि नहीं होगी। वहीं, कुछ लोगों ने अचानक हुई जांच से असुविधा की बात भी कही। लेकिन अधिकांश लोगों ने यह माना कि इस तरह के अभियान आवश्यक हैं ताकि ईमानदार उपभोक्ताओं पर भार न पड़े।

बिजली निगम द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियानों का उद्देश्य न केवल बिजली चोरी को रोकना है, बल्कि उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाना भी है कि बिजली जैसे महत्वपूर्ण संसाधन का दुरुपयोग न किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में अन्य गांवों में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि विभाग की आय में बढ़ोतरी हो और राज्य सरकार की योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा सकें।

अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने यह भी कहा कि विभाग अब स्मार्ट मीटरिंग, ऑनलाइन बिल भुगतान, और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग जैसे तकनीकी उपायों को बढ़ावा दे रहा है जिससे बिजली चोरी और बिलिंग त्रुटियों पर रोक लगाई जा सके।

इस पूरी कार्रवाई में न केवल राजस्व संग्रह हुआ, बल्कि विभाग ने उपभोक्ताओं को यह स्पष्ट संकेत भी दिया कि बिजली चोरी और बकाया भुगतान न करने वालों के खिलाफ अब सख्त रुख अपनाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने गांव के प्रधान और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की ताकि सही उपभोक्ताओं की पहचान हो सके और कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बिजली का उपयोग न कर सके।

कुल मिलाकर, बुधवार का दिन जपटापुर बाजार के लिए विशेष रहा, जहाँ एक ओर बिजली विभाग की कार्यवाही से लोगों में अनुशासन की भावना बढ़ी, वहीं दूसरी ओर यह एक चेतावनी भी रही कि अब बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें