Jaunpur News: जर्जर इन्दिरा मार्केट को ध्वस्त कर कराया जाएगा पुनः नया निर्माण: कपिलमुनि

नगर के व्यापारियों को मिलेगी सहूलियते 

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के स्टेशन रोड के ठीक सामने पूर्व में पालिका परिषद द्वारा निर्मित कराए गए इन्दिरा मार्केट जो काफी दिनों से पूर्ण रूप से जर्जर होकर किसी खतरे को आमन्त्रित कर रहा था के स्थान पर पालिका परिषद द्वारा उसे ध्वस्त कराकर उसके स्थान पर दो मंजिल नई मार्केटका निर्माण करने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

उक्त बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिल मुनि ने कही उन्होंने कहा जिस समय इन्दिरा मार्केट का निर्माण हुआ था उस समय उसकी उचाई सड़क से काफी अधिक थी। उसके बाद सड़क काफी ऊंची हो गयी और और इन्दिरा मार्केट में सड़कों और बरसात का पानी जाने से काफी जर्जर हो गया था और वहां के दुकानदारों तथा नागरिकों को अत्यन्त परेशानी उठानी पड़ती थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए पालिका प्रशासन द्वारा शासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।

शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात इन्दिरा मार्केट के ध्वस्तीकरण कराकर उसके दो मंजिला नव निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इन्दिरा मार्केट का पुनर्निर्माण करके दो मंजिला बन जाने से वर्तमान में स्थित दुकानों की क्षमता दोगुनी हो जाएगी जिसका लाभ नगर के व्यावसायियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: सेवा कार्य के माध्यम से मनाया गया मनोज नाथानी का जन्मदिन


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें