Mumbai News: धड़क कामगार यूनियन का कामगार महासम्मेलन संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में कामगारों के हितों तथा उन्हें न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन की ओर से महाराष्ट्र दिवस एवं विश्व कामगार दिवस के उपलक्ष्य में धड़क मजदूरों के समागम संघ-महासंघ के अंतर्गत कामगार महासम्मेलन गोरेगांव में हर साल की भांति पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। जुझारू कामगार नेता तथा धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष अभिजीत राणे एवं संस्था के सलाहकार गणपत कोठारी कार्यक्रम के मुख्य केंद्र बिंदु रहे। इस समागम का विशेष आकर्षण धड़क वर्कर्स यूनियन के संस्थापक और महासचिव मजदूर नेता अभिजीत राणे का प्रेरणादायी मार्गदर्शन रहा। उन्होंने कहा, कि मजदूर ही देश की प्रगति के असली निर्माता हैं।
राणे ने एक बार फिर मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने का वादा किया। समागम में विभिन्न कंपनियों से आए मजदूरों ने अपने अनुभव, मुश्किलें और यूनियनों द्वारा लाए गए सकारात्मक बदलावों को साझा किया। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा गुट नेता विधायक प्रवीण दरेकर, पूर्व गृह राज्यमंत्री व भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, बोरीवली के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय, कांदिवली के भाजपा विधायक अतुल भातखलकर, पूर्व राज्यमंत्री व गोरेगांव की भाजपा विधायक विद्या ठाकुर, भाजपा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, वसई-विरार मनपा के प्रथम महापौर राजीव पाटिल, भाजपा के मुंबई उपाध्यक्ष एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, पूर्व विधायक भारती लवेकर, सुनील राणे समेत तमाम दिग्गजों ने उपस्थित होकर कामगार नेता अभिजीत राणे व उनकी समूची टीम द्वारा किए जा रहे कामगारों के हितों, उत्थान एवं आत्म-सम्मान की रक्षा, सुरक्षा के प्रयासों की जमकर सराहना की। चुटीले लहजे में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि जहां हैं अभिजीत राणे, वहां कामगारों को नहीं हैं कोई वांदे। दत्ता राणे का सुपुत्र अभिजीत, इसने जीत लिया अपने कार्यों से कामगारों का दिल।
यह भी पढ़ें | UP News: करंट से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत | Naya Sabera Network
आठवले ने दिवंगत मंत्री दत्ता राणे की स्मृति करते हुए कहा कि हमने कामगारों की लड़ाई साथ-साथ लड़ी, अब मैं दिल्ली में बिजी हूं, लेकिन मेरे हमराही मित्र के सुपुत्र अभिजीत राणे अब यह भूमिका निभा रहे हैं, मेरा आशीर्वाद और पूरा सहयोग इनके और धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन की समूची टीम और इससे जुड़े कामगारों के साथ है। पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अभिजीत राणे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के करीब 1800 यूनिटों में धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन की टीम कामगारों के हितों की रक्षा के लिए ही महज काम नहीं कर रही है, अपितु इन यूनिटों के संचालकों तथा कामगारों के बीच सामंजस्य बिठाकर उद्योग-धंधों के साथ ही महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह सराहनीय कदम है। विधान परिषद में भाजपा गुट नेता प्रवीण दरेकर ने कामगार नेता अभिजीत राणे की जीवटता को सराहते हुए कहा है कि कोरोना संकट काल में राणे तथा उनकी टीम लाखों कामगारों तथा उनके परिवारों तक पहुंची, तथा उनकी हरसंभव मदद की, इसके साथ ही धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन ने अप्रत्यक्ष रूप से भी इस संकटकाल में लाखों लोगों तक मदद पहुंचाई, जो अन्य संगठनों के लिए एक मिसाल है। श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के कोषाध्यक्ष व भाजपा के मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि कामगार नेता अभिजीत राणे के जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं तमाम सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़कर जनसेवी कार्यों को अंजाम दे रहे गणपत कोठारी (सीएमडी) गणपत कोठारी भी धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन से जुड़े हैं, जिन्हें सलाहकार पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोठारी के जुड़ने के बाद धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन के कार्यों को और भी बल मिला है। आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि कोठारी जी न सिर्फ एक सफल उद्योगपति अपितु एक दरियादिल समाजसेवी भी हैं, जिसका पूरा लाभ इस संगठन को मिलेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। संस्था के सलाहकार गणपत कोठारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों, कामगारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में कामगार नींव के पत्थर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एक कामगार सिर्फ अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए ही काम नहीं करता, अपितु अपने खून-पसीने की मेहनत ने गगनचुंबी इमारतें, कल-कारखाने, सरकारी तथा निजी प्रोजेक्ट को भी अंजाम तक पहुंचाता है। लिहाजा कामगारों का उत्पीड़न नहीं, बल्कि उनके और उनके परिवार के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। गणपत कोठारी ने कहा कि धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन कामगारों के हितों तथा उनके उत्थान के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अंत में कोठारी ने कामगार दिवस पर संस्था के योगदान की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र व कामगार दिवस की पूर्व संध्या पर धड़क कामगार यूनियन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष अभिजीत राणे की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संस्था ने कुलियों के लिए विशेष पहल करते हुए उनके बीच निःशुल्क 100 व्हील चेयर का वितरण किया। इन रेलवे स्टेशनों में प्रमुख रूप से कुर्ला, अंधेरी, ठाणे, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) का समावेश है।
आभार प्रदर्शन कामगार नेता अभिजीत राणे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के साथ हुआ और हजारों की संख्या में मौजूद मजदूरों ने एक-दूसरे से संवाद करके अपनी एकता दिखाई।