UP News: पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्च समेत दो पुलिसकर्मी को किया निलंबित | Naya Sabera Network
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
सूत्रों द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि भविष्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की गौ तस्करी गांजा तस्करी सट्टा या जुआ आदि में यदि संलिप्तता पाई जाती है तो उस शख्स के खिलाफ अभियोग दर्ज करा कर कठोतम विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: धड़क कामगार यूनियन का कामगार महासम्मेलन संपन्न | Naya Sabera Network
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को गांजा तस्करी के मामले ब्रजेश कुमार साहू उसकी पत्नी गुड़िया और जालिम उर्फ कौशलेंद्र सिंह को अवैध गांजे की तस्करी और कारोबार के मद्देनजर गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 4900 ग्राम अवैध गांजा और करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए थे। यह लोग गांजे के व्यापारियों से गांजा खरीद कर उस की छोटी छोटी पुड़िया बना कर दिव्यांग स्कूटी से घूम घूम कर इलाके में बेचते थे। पुलिस की एसओजी सर्विलांस और थाना ऊंचाहार की टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बीते मंगलवार को ब्रजेश साहू उसकी पत्नी गुड़िया और जालिम को गिरफ्तार किया था।
![]() |
विज्ञापन |