UP News: पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्च समेत दो पुलिसकर्मी को किया निलंबित | Naya Sabera Network

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

नया सवेरा नेटवर्क

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अवैध गांजा कारोबार में पुलिस की शिथिलता और संलिप्तता पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने ऊंचाहार थाने के अंतर्गत चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ऊंचाहार इलाके में करीब पांच किलो अवैध गांजा के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने ऊंचाहार इलाके के चौकी इंचार्ज अजय मलिक, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी भूपलाल और आरक्षी आकाश कुमार को कार्य मे शिथिलता बरतने और अवैध नशे के कारोबार में अंकुश न लगा पाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

सूत्रों द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि भविष्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की गौ तस्करी गांजा तस्करी सट्टा या जुआ आदि में यदि संलिप्तता पाई जाती है तो उस शख्स के खिलाफ अभियोग दर्ज करा कर कठोतम विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: धड़क कामगार यूनियन का कामगार महासम्मेलन संपन्न | Naya Sabera Network

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को गांजा तस्करी के मामले ब्रजेश कुमार साहू उसकी पत्नी गुड़िया और जालिम उर्फ कौशलेंद्र सिंह को अवैध गांजे की तस्करी और कारोबार के मद्देनजर गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 4900 ग्राम अवैध गांजा और करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए थे। यह लोग गांजे के व्यापारियों से गांजा खरीद कर उस की छोटी छोटी पुड़िया बना कर दिव्यांग स्कूटी से घूम घूम कर इलाके में बेचते थे। पुलिस की एसओजी सर्विलांस और थाना ऊंचाहार की टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बीते मंगलवार को ब्रजेश साहू उसकी पत्नी गुड़िया और जालिम को गिरफ्तार किया था। 

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें