UP News: करंट से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी सुना, स्तब्ध रह गया। एक-दूसरे को बचाने के क्रम में राजेन्द्र जायसवाल (60), उनके बेटे सोनू जायसवाल (30) और बहू प्रीति जायसवाल (28) की जान चली गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रांसफार्मर में लगी आग, विद्युत आपूर्ति बाधित | Naya Sabera Network
इस हादसे ने दो मासूम बच्चियों -शिवांगी (6) और नैंसी (4) को अनाथ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सिंधोरा रोड पर स्थित राजेंद्र जायसवाल के घर में यह घटना उस समय हुई जब उनकी बहू प्रीति नहाने के बाद गीले कपड़े लोहे की तार से बने हेंगर पर सुखाने गईं। इसी दौरान वॉटर पंप (टुल्लू) की विद्युत तार हेंगर के संपर्क में आ गई, जिससे हेंगर में करंट दौड़ गया और प्रीति उसकी चपेट में आ गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पति सोनू उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने प्रीति को छूआ, वह भी झटके में आ गए।
बेटे की चीखें सुनकर पिता राजेंद्र दौड़े और बेटे को खींचने की कोशिश की, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसी चीखपुकार सुन कर वहां पहुंचे और बिजली कटवा कर पुलिस को इसकी सूचना दी। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
![]() |
Ad |