Jaunpur News: ट्रांसफार्मर में लगी आग, विद्युत आपूर्ति बाधित | Naya Sabera Network
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम स्थित जल निगम पानी की टंकी के पास लगा 400 केवी मोबाइल ट्रांसफॉर्मर के केबिल में लगी आग मंगलवार की रात 9 बजे धू धू कर जल गया। केबिल में लगी आग से ट्रांसफार्मर में आग की ऊंची लपटें उठने से छेत्र में हड़कंप मच गया लोगों की भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की फायर ब्रिगेड को दी।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मीयों ने ट्रांसफॉर्मर केबल में लगी आग को बुझा दिया। ज्ञात हो कि इसके दो माह पूर्व उसी स्थान पर लगा 400 केवी ट्रांसफॉर्मर जला था ।अभी तक नहीं लगा वासंतिक नवरात्र होने के कारण अलग से उक्त स्थान पर विद्युत विभाग द्वारा मोबाइल ट्रांसफॉर्मर रखा गया था उसे ही लगा दिया गया था। मंगलवार की रात्रि 9 बजे ट्रांसफॉर्मर केबल जलने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 2 घंटे बाधित हो गई है। विद्युत कर्मियों द्वारा रात्रि में केबल बदलकर रात्रि में विद्युत आपूर्ति की गई।
यह भी पढ़ें | Panchang: 07 मई 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह | Naya Sabera Network