UP News: डी-फार्मा के छात्र ने की आत्महत्या | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको कालोनी में एक दुखद घटना सामने आई। रविवार की रात डी फार्मा कर रहे 24 वर्षीय छात्र तारीख सिद्दीकी ने फांसी लगाकर जान दे दी। तारीख रायबरेली रोड की एल्डिको कालोनी के उद्यान दो में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह सईद अनवर के दो बेटों में बड़े थे। उन्होंने छत के पंखे में चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें | UP News: अनियंत्रित बोलेरो ने बारातियों को रौंदा, 2 की मौत 15 घायल | Naya Sabera Network
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की छह महीने पहले सगाई हुई थी। उन्होंने अपनी मंगेतर से बात करने के बाद यह कदम उठाया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
![]() |
Ad |