UP News: अनियंत्रित बोलेरो ने बारातियों को रौंदा, 2 की मौत 15 घायल | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

अमेठी। जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पाकरगांव के पूरे लेगड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बरतिया पर चढ़ गई। जिसके कारण 2 बारातियों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बचाव तथा राहत कार्य में जुटी रही। अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकरगांव के लेगड़ा में कमरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंदुरवा से बारात आई हुई थी। सोमवार की रात करीब 10 बजे जब बाराती नाचते गाते द्वार पूजा के लिए नीचे से सड़क पर चढ़ रहे थे तभी रायबरेली अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क पर पहुंचे बारातियों को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़ी दूसरी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बैंड बाजा नाच गाना तत्काल बंद हो गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि यह बोलोरो इटावा से लड़की को विदा कराकर अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर जा रही थी। तभी यह घटना घटित हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों, बारातियों और मौके पर पहुंची पुलिस ने मिलकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया । जहां पर दो बारातियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ लोगों को रायबरेली स्थित एम्स रेफर किया गया है और कुछ लोगों का इलाज तिलोई के रास्तामऊ स्थित 200 बेड के रेफरल अस्पताल में हो रहा है।

यह भी पढ़ें UP News: धवल जायसवाल का तबादला, अनूप सिंह नए एसपी  | Naya Sabera Network

इस मामले में मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर भवानी प्रसाद गुप्ता (50) और राम सजीवन(28) की मौत हो गई है। शेष अन्य घायलों का इलाज भिन्न-भिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना में टक्कर मारने वाली बोलेरो पर सवार लोगों सहित बाराती भी घायल हुए हैं। मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें