Mumbai News: राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित दो कॉलेजों का परीक्षाफल 100 प्रतिशत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित कॉलेजों के 12 वीं का परीक्षाफल शानदार रहा। मदर मेरी जूनियर कॉलेज, नालासोपारा (पूर्व)तथा मदर मेरी जूनियर कॉलेज, नालासोपारा (पश्चिम) का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। डिवाइन प्रोविडेंस कॉलेज, नालासोपारा (पूर्व) का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। क्वीन मैरी जूनियर कॉलेज, मीरा रोड का परीक्षा परिणाम 97.16 प्रतिशत तो श्री एल आर तिवारी जूनियर कॉलेज, मीरा रोड का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें | UP News: डी-फार्मा के छात्र ने की आत्महत्या | Naya Sabera Network
इसी तरह राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित अन्य 12 कॉलेजों के परीक्षा परिणाम भी 90 प्रतिशत से अधिक रहे। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव कृष्णा तिवारी तथा सीओओ उत्सव तिवारी ने इस शानदार कामयाबी के लिए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, सभी शिक्षकों तथा सभी प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
लल्लन तिवारी ने कहा कि शानदार परीक्षाफल राहुल एजुकेशन द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा का परिणाम है। ज्ञातव्य हो कि राहुल एजुकेशन द्वारा आज देश के विभिन्न भागों में 70 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किये जा रहे हैं। इनमें लॉ कॉलेज ,आर्किटेक्चर कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एवियन कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि का समावेश है।
![]() |
Ad |