Jaunpur News: शिवांश पांडेय ने किया गांव का नाम रोशन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित दाउदपुर पड़ान गांव निवासी शिवांश पांडेय पुत्र मनोज पांडेय ने सीबीएससी 10 वी बोर्ड की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। दयाराम पांडेय के पौत्र शिवांशु ओड़िसा में पढ़ते हैं। उनको बधाई देने वालों में महानगरपालिका के सेवानिवृत्त शिक्षक महेन्द्र कुमार पांडेय, कृपाशंकर, उमाशंकर, अखिलेश, घनश्याम, बनारसी, जटाशंकर, बड़ेमाल, छोटेमाल, भवानी, विनय, अरुण, सपन, कृष्णदेव, जयप्रकाश आदि का समावेश रहा। सभी ने बच्चे को आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: मनपा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की मानसून पूर्व तैयारी | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news