Mumbai News: मनपा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की मानसून पूर्व तैयारी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून आने के पूर्व से ही जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार 15 मई 2025 महाकाली नगर, वारसलेन भंडार वाडा, वरली कोलीवाडा, मुंबई से की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी सामग्री जैसे वाहनों के टायर, ट्यूब, मिट्टी अथवा प्लास्टिक के बर्तन, घर की छतों पर पुराने ताल पत्री, खुले हुए ड्रम, टाकी, खड्डा आदि को एनाफिलीज, एडिज़, क्यूलेक्स मच्छर से संक्रमित होने से पहले हटाया गया और नागरिकों को सुरक्षित किया गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन | Naya Sabera Network
उक्त कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते साहेब के मार्गदर्शन में किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहिते साहेब के आदेशानुसार कोलीवाडा स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी सहित परिचारिकाओं,सं. निरीक्षण विभाग के निरिक्षक चैतन्य रावल, अन्वेषक इंदुलकर एंव कीटक विभाग समन्वयक बृजेश त्रिपाठी के सहयोगियों के संयोजन में स्वच्छता अभियान, धुंआ का फागिंग, रक्त जांच, आशंकित बिमार व्यक्तियों को औषधि वितरण किया गया।
![]() |
विज्ञापन |