Mumbai News: शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने आज अपने सांसद निधि से मीरा भायंदर शहर के अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने सिल्वर पार्क सोसाइटी परिसर, शांति पार्क, सेंट जेवियर स्कूल, वीरुंगला केंद्र, शांति धाम सोसाइटी, सृष्टि सेक्टर नंबर 2, पेंकर पाढ़ा समेत अनेक स्थानों पर और रोड तथा अन्य जनहित विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर शिवसेना जिलाप्रमुख राजू भोईर, 145 मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, सचिन मांजरेकर, परशुराम म्हात्रे, रिया म्हात्रे, विद्याशंकर चतुर्वेदी, कमलेश भोईर, दिलीप भोईर, योगेश देवकर, आजाद पटेल समेत अनेक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांसद नरेश म्हस्के द्वारा शहर में एक साथ अनेक विकास कार्यों के भूमिपूजन से जनता खुश दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें | भारत नें दुश्मन देश के परमाणु हथियारों को आईएईए की निगरानी में लाने की ओर बढ़ाया कदम | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |