Jaunpur News: शाहगंज की बेटी रीतु यादव जगा रही शिक्षा की अलख, गरीब बच्चों को दे रही निःशुल्क शिक्षा | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। झुग्गी झोपड़ी में शिक्षा की अलख जागाने निकली समाज सेविका आज सैकड़ों बच्चों के जीवन को रौशन करने का काम कर रही हैं। खुले आसमान के नीचे चल रही मिलनधारा पाठशाला में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। फिलहाल ये पाठशाला समाज सेविका और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सहयोग से चल रहा है।
शाहगंज तहसील क्षेत्र के छताई कलां व घुघुरी सुल्तानपुर गांव में जातिगत भेदभाव की दीवार को तोड़ते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के क्रम में समाजिक संस्था मिलनधारा फाउंडेशन व सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की तरफ से किया जा रहा है।
यहां जो कक्षा चलाई जा रही उसका नाम मिलनधारा पाठशाला है, मिलन का अर्थ है सभी जाति धर्म के बच्चे आए बैठे सीखे और एक और सकारात्म दिशा में धारा का प्रवाह हो आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शत-प्रतिशत रहा डीबीएस इंटर कालेज कादीपुर रामदयालगंज का रिजल्ट | Naya Sabera Network
मिलनधारा फाउंडेशन की डायरेक्टर व सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की संचालक रीतु यादव ने बताया कि वे गरीब, असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा दे रही हैं. उनकी एनजीओ पहली कक्षा से आठवी कक्षा तक के बच्चों पढ़ाने का काम कर रही है. उनका कहना है कि शिक्षा सभी का अधिकार है और इसी से लोगों की प्रगति हो सकती है। उनकी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
![]() |
विज्ञापन |