Mumbai News: माध्यमिक शाला के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। दादर पश्चिम,वूलन मिल माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने शिवाजी पार्क दादर में एक स्नेह मिलन का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के वे पूर्व विद्यार्थी जो मुंबई के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं,उन लोगों ने भाग लिया। इनमें से कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं तो कई अब भी सेवारत हैं। सभी ने अपने अपने अनुभव व्यक्त किए और भविष्य में भी यूं ही मिलते रहने की बात कही।
महापौर पुरस्कृत विभाग निरीक्षिका श्रीमती रेशमा जेधिया के नेतृत्व में नेवी के चीफपेटी अफसर रत्नमणि कुकरेती, इनकमटैक्स अफसर काशीनाथ सिंह, प्रोफेसर शैलजा,हिंदुजा अस्पताल के रमेश बोथ, फूलसिंह, श्रीमती पुष्पा, ऊषा उपाध्याय, भागू जैन,रामचंद्र, राधेश्याम, राजेन्द्र , मोतीलाल, महेंद्र,रमेश पोरवाल, मनोहर जैन, अतुल जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कायस्थ कल्याण समिति ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |