Mumbai News: राहुल एजुकेशन के 11 स्कूलों का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित 11 स्कूलों का दसवीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। यही नहीं राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित अनेक स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी 95 प्रतिशत से अधिक रहे। जिन 11 स्कूलों के परीक्षा परिणाम 100 रहे, उनमें महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा संचालित मदर मैरी हाई स्कूल राहुल पार्क भायंदर पूर्व, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल नालासोपारा पूर्व, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल नालासोपारा पश्चिम, डिवाइन प्रोविडेंस हाई स्कूल नालासोपारा, सीक्रेट हार्ट हाई स्कूल पालघर, होली स्पिरिट हाई स्कूल पालघर, भवानी विद्या निकेतन पालघर, सेंट मेरी हाई स्कूल पालघर, लिटिल लॉक हाई स्कूल बोईसर, सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल मीरा रोड तथा राहुल इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी का समावेश है। बारहवीं के परीक्षा परिणाम की तरह दसवीं का भी शानदार रिजल्ट आने से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें | सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत रहा 91.64 , यहां चेक करें स्कोरकार्ड | Naya Sabera Network
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव कृष्णा तिवारी तथा सीओओ उत्सव तिवारी ने 10 वीं के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और सभी स्कूलों के प्रिंसिपल का अभिनंदन करते हुए बधाई दी है। लल्लन तिवारी ने कहा कि राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित सभी स्कूलों के शानदार परीक्षा परिणाम से स्पष्ट है कि उत्कृष्ट और प्रभावी शिक्षा के जिस मिशन के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, वह पूरी तरह से कामयाब होता दिखाई दे रहा है।
![]() |
विज्ञापन |