सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत रहा 91.64 , यहां चेक करें स्कोरकार्ड | Naya Sabera Network

Pass percentage of girls in CBSE 12th was 91.64, check scorecard here Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी की 13 मई को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। लाखों छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा बेहतर है। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा; 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं

यह भी पढ़ें | UP News: पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, साथी फरार | Naya Sabera Network

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर  जाकर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप की मदद से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।

ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा, जो पिछले साल 50 प्रतिशत था। कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी।

16 लाख छात्रों का इंतजाज खत्म

CBSE की 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 92 हजार 794 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025' पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और DOB डालें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। 
  • इसको डाउनलोड करके और प्रिंट आउट निकाल लें

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें