UP News: पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, साथी फरार | Naya Sabera Network
मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला। सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए। घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की। घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें | आतंकवाद वैश्विक समस्या- आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिययाँ की गारंटी | Naya Sabera Network
डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा। यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला।
पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था। पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है।
![]() |
Ad |
Tags:
Daily News
DailyNews
Local News
mumbai
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News