Mumbai News: रवि व्यास की राजस्व मंत्री से मांग, मीरा भायंदर में खुले नवीन भूमापन व अभिलेख कार्यालय | Naya Sabera Network
भायंदर। मीरा भायंदर शहर में नवीन भूमापन व अभिलेख कार्यालय (TILR) खोलने की मांग को लेकर भाजपा 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को पत्र लिखा है। पत्र में रवि व्यास ने कहा है कि 15 लाख से अधिक आबादी वाला मीरा भायंदर तेजी से विकास की तरफ अग्रसित है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि से जुड़ी तमाम सुविधाएं होने के बावजूद यहां भूमापन व अभिलेख कार्यालय नहीं है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पांच धराए | Naya Sabera Network
प्लॉट सर्वेक्षण तथा इससे जुड़े अन्य कार्यों के लिए लोगों को ठाणे जाना पड़ता है, जिसके चलते समय तथा पैसे का अपव्यय होता है। साथ ही अधिकारियों से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर में नवीन भूमापन व अभिलेख कार्यालय के खुल जाने से शहर के लोगों को आवागमन की परेशानियों के साथ-साथ पैसे के अपव्यय से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही मीरा भयंदर शहर में नवीन भूमापन व अभिलेख कार्यालय शुरू हो जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |