Jaunpur News: प्रेरणादायक अनोखी पहल, दो अनाथ बेटियों का विवाह करेगा अखंड राजपुताना सेवासंघ | Naya Sabera Network

jaunpur-news-inspiring-unique-initiative-akhand-rajputana-seva-sangh-will-marry-two-orphan-daughters

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखंड राजपुताना सेवासंघ एवं आज का कर्मवीर सोशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बिन मां-बाप की बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 23 मई 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान, कुशहा द्वितीय, घनश्यामपुर, जौनपुर में संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: रवि व्यास की राजस्व मंत्री से मांग, मीरा भायंदर में खुले नवीन भूमापन व अभिलेख कार्यालय | Naya Sabera Network

 इस पुनीत कार्य के संबंध में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर.पी. सिंह दुर्गवंश ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन समाज के उपेक्षित वर्ग की बेटियों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य इन बेटियों को न केवल एक नया जीवन देना है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देना है कि सेवा, सहयोग और संस्कार आज भी जीवित हैं।"

संगठन की ओर से विवाह की सभी व्यवस्थाएँ — जैसे वस्त्र, आभूषण, उपहार, तथा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें