Jaunpur News: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पांच धराए | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में आयोजित बी.पी.एड. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) परीक्षा के दौरान आज परीक्षा केंद्र पर पाँच परीक्षार्थी दूसरे विद्यार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। यह कृत्य केंद्राध्यक्ष एवं आंतरिक उड़नदस्ता दल की सतर्कता के चलते उजागर हुआ। जाँच में पुष्टि होने के बाद विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए संबंधित छात्रों को जलालपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | 'ऋतस्य' समकालीन कलाकारों के कृतियों की प्रदर्शनी | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news