Jaunpur News: जौनपुर में 3 लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम | Naya Sabera Network

गमछे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार सुबह सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटका मिला। मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस मृतका के पति समेत सास व ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

people-died-jaunpur-chaos-families


जानकारी के अनुसार सारी जहांगीर पट्टी निवासी राम बिशुन की पुत्री विजयलक्ष्मी (26 वर्ष) का विवाह किशन से गत वर्ष 11 जून को हुआ था। किशन थाने पर चौकीदारी करने के साथ ही घर पर एक किराने की दुकान भी खोल रखी है। शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर चला गया। कथित तौर पर कुछ देर बाद पड़ोस की एक महिला कोई सामान खरीदने आई तो मृतका की सास संध्या ने उसे बहू को जगाकर सामान लेने के लिए कहा।

people-died-jaunpur-chaos-families

महिला जैसे ही विजयलक्ष्मी के कमरे में पहुंची वह चीख पड़ी। कथित तौर पर विजयलक्ष्मी का शव बेड के ऊपर पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था। तुरन्त मृतका के परिजनों ने पुलिस सहित उसके मायकेवालों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन इधर मृतका के पिता राम बिशुन ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुर दूधनाथ, पति किशन, सास संध्या तथा ननद नेहा उसे प्रताड़ित करते थे, लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो विजयलक्ष्मी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी के सहारे पंखे से लटका दिए। थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


पिकअप की टक्कर से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के धौरइल गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज़ रफ्तार पिकअप ने आंगनवाड़ी सहायिका व ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे आंगनबाड़ी सहायिका 48 वर्षीय मीरा देवी पत्नी गुलाब विश्वकर्मा, निवासी खलीलपुर की मौत हो गई। बताते हैं कि उक्त गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने अपने कार्य स्थल पर जाते समय आंगनबाड़ी सहायिका मीरा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद अनियंत्रित पिकअप ने एक ई-रिक्शा में भी टक्कर मार दिया। एम्बुलेंस की सहायता से आंगनबाड़ी सहायिका एवं ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा चालक 39 वर्षीय प्रेम बहादुर निवासी धौरईल की हालत गंभीर बताई जाती है। सरायख्वाजा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिकअप को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि  पिकअप को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। बताते हैं कि खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी करन (21 वर्ष) पुत्र फुली कन्नौजिया शनिवार की सुबह सरायबीका से सुजानगंज की तरफ बाइक से आ रहे थे। उमरपुर गांव के पास पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने जोरदार टक्टर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक किसी शादी से वीडियो रिकॉर्डिंग करके लौट रहा था। युवक 2 भाइयों में बड़ा था और कैमरामैन था। थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को भी कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें