Jaunpur News: समाधान दिवस में पहुंचे डीएम, 5 मामले तुरंत निस्तारित | Naya Sabera Network

dm-arrived-resolution-day-cases-resolved-immediately

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में थाना सिकरारा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम के समक्ष कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से पांच का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। डीएम ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सम्बन्धी तथा गंभीर प्रकरण की शिकायतों को प्राथमिकता पर रखते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें