BREAKING

Jaunpur News: फर्जी अस्पताल में अप्रशिक्षित कर रहे ऑपरेशन | Naya Sabera Network

untrained-people-operations-fake-hospitals

श्याम चंद्र यादव

खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज सोंधी विकास खंड के अरंद गांव में एक किराए के कमरे में संचालित हो रहा कथित निजी अस्पताल न तो पंजीकृत है और न ही किसी मानक का पालन करता है। बावजूद इसके, यहां निडर होकर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों का शोषण हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अस्पताल में न तो कोई अनुभवी डॉक्टर है और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। गर्भवती महिलाओं को डरा-धमकाकर अनावश्यक ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है। ऑपरेशन के बाद जब मरीज की हालत बिगड़ती है, तो आनन-फानन में उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है, जहां पर संचालक को मोटा कमीशन भी मिलता है। बताया जाता है कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण या डिग्री के, भगवान भरोसे चल रहा है। स्थानीय स्तर पर सक्रिय कुछ दलाल गांवों से मरीजों को बहला फुसला कर अस्पताल में लेकर आते हैं, जहां पहले तो उन्हें महंगी और अनावश्यक जांच के जाल में फंसाया जाता है और फिर भय का माहौल बनाकर सीजर, ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है। इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी, पीएचसी सोंधी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल का शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण किया जाएगा, यदि अनियमितता पाई जाती है तो  विधिक कार्रवाई की जाएगी।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें