UP News: अहिल्याबाई जयन्ती पर साहित्य परिषद करेगी 31 मई को गोष्ठी एवं सम्मान | Naya Sabera Network

Jaunpur News On the occasion of Ahilyabai Jayanti, Sahitya Parishad will organize seminar and felicitation on May 31st Naya Sabera Network

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त  के अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रानीअहिल्याबाई होल्कर अपनी प्रजा को अपनी संतान समझती थीं और जनता के कल्याण के लिए हर समय तत्पर रहती थीं। वह बड़े धार्मिक स्वभाव की थीं। बनारस के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होल्कर ने ही की थी। प्रभात नगर स्थित परिषद के जनपदीय कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा द्वारा की गई। संचालन प्रांतीय संगठन मन्त्री निरुपमा अग्रवाल ने किया। बैठक में परिषद द्वारा आयोजित होने बाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। 

Jaunpur News On the occasion of Ahilyabai Jayanti, Sahitya Parishad will organize seminar and felicitation on May 31st Naya Sabera Network

सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती पर 31 मई 2025 को गोष्ठी एव सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने बाली पांच महिलाओं को अहिल्याबाई होल्कर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से बरेली के जनपदीय अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा को 31 मई 2025 को सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक कैम्ब्रिज स्कूल के सभागार में होने बाली विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का संयोजक मनोनीत किया गया ।

यह भी पढ़ें | UP News: श्री बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न  | Naya Sabera Network

जनपदीय मंत्री वी सी दीक्षित को कार्यक्रम का सह संयोजक बनाया गया।साथ ही पांच जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर साहित्य परिषद पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी का रानी लक्ष्मीबाई पार्क में करेगी । प्रवीण कुमार शर्मा एवं डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता को संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। बैठक में निरुपमा अग्रवाल, एसके कपूर, मोहन चन्द्र पाण्डेय, प्रवीण शर्मा, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, डाॅ अखिलेश गुप्ता, निर्भय सक्सेना, अनुराग उपाध्याय, डाॅ ब्रजेश शर्मा तथा सरदार गुरविंदर सिंह मौजूद रहे। वरिष्ठ साहित्यकार एसके कपूर ने सभी काआभार व्यक्त किया।

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें