UP News: श्री बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़। पट्टी तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम गधियाँवा के शुक्लान पुरवा स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव में ग्रामीणों के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ संध्या 5:30 बजे श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का गायन हुआ, जिसमें ग्रामीण श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भाग लेकर वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: जनभाषा प्रचार समिति द्वारा लगाई गई कवियों की चौपाल | Naya Sabera Network
भजन संध्या में कलाकारों ने सजीव प्रस्तुति दी। उनके साथ उत्कृष्ठ स्थानीय कलाकारों ने भी स्वर में स्वर मिलाते हुए प्रभु श्रीराम और श्री हनुमान जी की महिमा का मधुर गायन किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को जलपान के साथ हनुमान जी का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने आयोजन को विशेष रूप से सफल और स्मरणीय बना दिया। आयोजक समाजसेवी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा, “यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। ग्रामीणों का सहयोग और उत्साह प्रेरणादायक रहा। सह आयोजक पत्रकार अविनाश दिनेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा, “भक्ति और संस्कृति को जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। हम भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे।”
ग्रामीणों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
|