Mumbai News: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News Workshop organized to promote industries Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। आईआरएमआरआई पूर्वी केंद्र ने उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्कॉटिश चर्च कॉलेज (एससीसी) के साथ संयुक्त सहयोग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।शिक्षाविदों और उद्योग के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए, आईआरएमआरआई ने 150 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज (एससीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 

यह भी पढ़ें | UP News: अहिल्याबाई जयन्ती पर साहित्य परिषद करेगी 31 मई को गोष्ठी एवं सम्मान | Naya Sabera Network

कोलकाता के एससीसी ऑडिटोरियम में "मटेरियल टुडे इन पर्सपेक्टिव ऑफ सस्टेनेबिलिटी" पर उद्योग द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उद्योग और शिक्षा जगत के 173 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आईआईटी और उद्योग जैसे शैक्षणिक संस्थानों से कुछ तकनीकी वार्ता के अलावा, प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और शिक्षाविदों के बीच "आधुनिक उद्योग में छात्रों की भूमिका" पर एक पैनल चर्चा हुई।

 इसके बाद विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्वानों ने एक सुव्यवस्थित पोस्टर प्रस्तुति में प्रतिस्पर्धा की और निर्णायकों और दर्शकों के समक्ष अपने शोध परिणामों को प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान आईआरएमआरआई के निदेशक, एससीसी के प्राचार्य, एससीसी के उप प्राचार्य, अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित थे।रबड़ एवं संबद्ध उद्योगों के कई प्रमुख वरिष्ठ सदस्य, आईआईटी खड़गपुर और कलकत्ता विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर भी उपस्थित थे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें