UP News: पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, लोगो को किया जागरुक | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

संतकबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात  अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा अंडरपास गोला बाजार, मुखलिसपुर तिराहा तक अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेले, अनियमित तरीके से किये गये वाहन पार्किंग/वाहन स्टैण्ड द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: परमवीर चक्र विजेता सरदार जोगिंदर सिंह मार्ग का नामफलक दोबारा स्थापित | Naya Sabera Network

आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें