UP News: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, आभूषण और नकदी बरामद | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत सफलता हासिल की। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, घटना में प्रयुक्त उपकरण और दो बाइकें बरामद की हैं। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आशीष कुमार, पुत्र छेदी राम, निवासी छांही, थाना सारनाथ, रितिक राजभर, पुत्र डब्बल राजभर, निवासी जयरामपुर, थाना चौबेपुर, अजनी राम उर्फ बाबा, पुत्र दीपक राम, निवासी सोनखरे दशनीपुर, थाना चोलापुर और सागर सिंह, पुत्र प्रदीप सिंह, निवासी कल्याणपुर, छांही, थाना सारनाथ को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक कटर, एक स्कूटी (रजि. नं. UP65AQ0433), एक बाइक सुपर स्प्लेंडर (रजि. नं. UP65BL7164), पीली और सफेद धातु के चोरी के आभूषण और 1175 रुपये नकद बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें | UP News: काशी विश्वनाथ धाम में सफाई कर्मियों का सम्मान | Naya Sabera Network
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे रात में मोटरसाइकिल खड़ी कर खेतों के रास्ते पैदल गांव के किनारे बने घरों को निशाना बनाते थे। वे छत से चक्कर लगाकर या ताले को कटर से काटकर जेवरात और नकदी चुराते थे। उन्होंने 10 अप्रैल को उमरहां में, 25 अप्रैल को पियरी गांव में और 29 अप्रैल को लखरांव रोड पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बरामद रकम और आभूषण इन्हीं चोरियों का हिस्सा हैं, जबकि बाकी रकम को उन्होंने खाने-पीने में खर्च कर दिया।
![]() |
Ad |