Jaunpur News: नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ | Naya Sabera Network

Jaunpur News Free beauty parlor training workshop launched Naya Sabera Network

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की पहल, एक महीने तक चलेगा प्रशिक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुनः निःशुल्क एक माह ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन निखार ब्यूटी पार्लर खुज्झी मोड़ हिसामपुर रोड डोभी में किया है। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि समाज सेविका पायल किन्नर ने कहा कि अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा नारी उत्थान एवं उनकी आत्मनिर्भरता के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निश्चित रूप से प्रशिक्षणार्थियों के लिए कारगर साबित होगा। 

Jaunpur News Free beauty parlor training workshop launched Naya Sabera Network

इस मुहिम से अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी युवतियां : उर्वशी सिंह

संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिंह ने प्रशिक्षिका श्रीमती सरोज गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की इस मुहिम से युवतियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


यह भी पढ़ें | UP News: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, आभूषण और नकदी बरामद  | Naya Sabera Network

 ट्रस्ट परिवार द्वारा इस तरह के कई बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इस अवसर पर संस्थापक दीक्षा सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चियों का उत्साह देखकर बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है। बड़ी संख्या में बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

हर सप्ताह होता है प्रतियोगिता का आयोजन 

प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता ने कहा कि बच्चियों को सिखाने के बाद हर सप्ताह एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चियों के अंदर सीखने की चाह और उत्साह की भावना बनी रहेगी। कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार के तरफ से सदस्य और किरन किन्नर, बबली किन्नर, वंदना यादव, धरमू गुप्ता, शहजादी गुप्ता, दिनेश, उपेन्द्र, ट्रेनर डिम्पल, खुशी, ज्योति अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन और आभार महासचिव राधिका सिंह ने किया।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें