UP News: काशी विश्वनाथ धाम में सफाई कर्मियों का सम्मान | Naya Sabera Network

UP News Sanitation workers honored at Kashi Vishwanath Dham Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में कार्यरत सफाई कर्मियों का मंदिर न्यास की ओर से विशेष रूप से सम्मान किया गया। सभी सफाई कर्मियों को नवीन वस्त्र प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी श्रमिकों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। 

साथ ही, मंदिर के डिप्टी कलेक्टर ने धाम में कार्यरत सभी श्रमिकों एवं सफाई कर्मियों के परिश्रम और सेवा भावना की सराहना करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। मंदिर न्यास के अनुसार इस पहल का उद्देश्य न केवल श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था, बल्कि समाज में सेवा, समानता और समरसता के मूल्यों को भी सुदृढ़ करना था।

यह भी पढ़ें | अगर आपको सपने में ईष्ट देव दिखते हैं तो यह बेहद ही शुभ संकेत हैं | Naya Sabera Network

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें