Jaunpur News: चार बच्चों की मां ने लगा ली फांसी, मौत | Naya Sabera Network
पति से विवाद बना घटना का कारण
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चक लक्ष्मणपुर प्रेमापुर गांव में बुधवार को चार बच्चों की मां ने पति से कहासुनी के बाद कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
चक लक्ष्मणपुर प्रेमापुर गांव निवासी चंद्रशेखर विश्वकर्मा रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था। लगभग एक माह पूर्व वह घर आया था। किसी बात को लेकर उसकी पत्नी गुड़िया 48 वर्ष से उसकी तीन-चार दिनों से बहस और कहा सुनी चल रही थी। बुधवार की दोपहर में भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में जबरदस्त कहा सुनी हो गई। जिससे नाराज गुड़िया ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। चंद्रशेखर विश्वकर्मा को लगा कि गुस्सा शांत होने पर वह बाहर आ जाएगी। वह भी गांव में कहीं चला गया। इसी दौरान गुड़िया ने छत में लगे कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष व अमित सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री हुए निर्वाचित | Naya Sabera Network
लगभग तीन बजे चंद्रशेखर विश्वकर्मा वापस आया तो दरवाजा बंद मिला। चंद्रशेखर द्वारा दरवाजा पीटे जाने पर कोई जवाब न मिलने पर रोशनदान से देखा तो पाया की गुड़िया फंदे पर लटकी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर गौराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |