Jaunpur News: युवाओं-बच्चों के मनोरंजन का केन्द्र बना ड्रीमलैंड प्रदर्शनी | Naya Sabera Network
अनेक प्रकार के आकर्षण झूले बच्चे महिलाएं युवाओं के बने मनोरंजन के केंद्र
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। नगर क्षेत्र के रोडवेज के बगल स्थित मैदान बी आर पी कालेज मैदान पर चल रहे ड्रीमलैंड प्रदर्शनी में इन दिनों महिलाओं, बच्चों, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं प्रदर्शनी में लगे अनेक प्रकार के आकर्षण झूले लोगों के मनोरंजन के केंद्र बने हुये हैं।इस बाबत पूछे जाने पर मेले के आयोजनकर्ता शिवशंकर सिंह एवं आनंद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि जो झूले बड़े-बड़े महानगरों में ही उपलब्ध रहते थे वह आज जनपद के जनता के लिये मनोरंजन के ख़ास रूप में एक उपहार के स्वरूप में दिए हैं। इस प्रदर्शनी द्वारा जनपद के लोगों के लिए मनोरंजन के रूप में एक उपहार के रूप में प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास किया है। शाम होते ही युवाओं की भारी भीड़ मेला क्षेत्र पर उमड़ रही है।
वहीं जनपदवासी प्रदर्शनी में अपने परिवार बच्चों के साथ लेकर मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र बने इंडियन एयरलाइन से प्रवेश कर देशी विदेशी झुले, अनेक प्रकार के शिलमा, मनाली बने सेल्फी पॉइंट का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं।गृहणी महिलाओं ने सौदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, परिधान, बर्तन आदि की खरीददारी करते हुए नजर आईं। मैदान पर लगे बड़े—छोटे झूले में टवॉय ट्रेन के अलावा अनेक प्रकार मनोरंजन बच्चों एवं युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। इसमें , एफिल टॉवर, शिमला थीम सिटी सेल्फी पॉइंट पर युवा बच्चे महिलाएं तस्वीरें अपने मोबाइल में ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चार बच्चों की मां ने लगा ली फांसी, मौत | Naya Sabera Network
वहीं दूसरी ओर अनेक प्रकार के व्यंजन फास्ट फूड सेंटर के स्टाल मेला क्षेत्र में जगह जगह लगाये गये हैं। आयोजनकर्ता शिवशंकर सिंह एवं आनंद त्रिपाठी ने बताया कि मेला प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चल रहा है। जौनपुर में आयोजित इस मेले के माध्यम से सभी के सहयोग से जनपवासियों का मनोरंजन करने कराने का लक्ष्य लेकर आये हैं। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग है। स्थानीय पुलिस भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है।