Jaunpur News: खेतासराय में आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल | Naya Sabera Network
ब्लैकआउट की दी जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। भारत-पाक युद्ध के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा, सतर्कता एवं सहयोग की भावना जागृत करने के लिए बुधवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में आयोजित मॉक ड्रिल में आपदा की स्थिति में छात्रों समेत आम जनमानस में सुरक्षा और सतर्कता की भावना जागृत की गई।
इससे पहले जनमानस को सायरन को पहचानने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सुरक्षित स्थानों पर छिपने आदि सुरक्षा के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम, 112 पीआरवी वाहनों, एनसीसी के अधिकारी, कैडेट, जनता के संभ्रांत व्यक्तियों, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की टीम, फायर टेंडर, नगर पंचायत कर्मियों, ब्लाक कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर फैजान अहमद, एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, फर्स्ट अधिकारी विनोद मिश्रा, डा.मो0 सालिम, रूपेश कुमार गुप्ता मोनू, रेखा यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 सैफ, गोलू याद, उपनिरिक्षण तारिक़ अंसारी, शैलेन्द्र राय, लल्लू सिंह,भोला सिंह, अशोक वर्मा, आरक्षी सुभम त्यागी, न्यायधीश वर्मा, मयंक राय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आपातकालीन स्थितियों से निपटने का बताया गया तरीका | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |