Jaunpur News: आपातकालीन स्थितियों से निपटने का बताया गया तरीका | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थितियों से निपटने के लिए बुधवार को ग्राम विकास इंटर कॉलेज के मैदान में आत्म सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी के उद्देश्य से पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी मुन्ना राम घुरिया के नेतृत्व में पुलिस के साथ एनसीसी छात्रों और स्वास्थ्य विभाग को शामिल करते हुए मॉक ड्रिल किया गया।
इस जागरूकता का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था। प्रतीकात्मक सायरन बजते ही छात्र समेत वहां मौजूद लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले थानाध्यक्ष ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। सायरन बजने पर ब्लैक आउट होगा। इस दौरान घर की खिड़कियां और लाइट बंद रखें। थाना प्रभारी के अलावा एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुनील कांत तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरिफ खान, नायब तहसीलदार पीयूष सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने भी छात्रों को आवश्यक जानकारियां दिया।
यह भी पढ़ें | UP News: महारानी पश्चिम गांव में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |