Jaunpur News: डिमोशन और वेतन कटौती को लेकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का प्रदर्शन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आरोप है कि उन्हें उनके मूल पद से हटाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियुक्त कर दिया गया है, साथ ही उनका वेतन भी लगभग चार से पांच हजार तक कम कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे मेडिकल कालेज में बीते तीन साल से कर्मचारी नर्स सहित तमाम पदों पर सेवा दे रहे हैं अचानक मेडिकल कालेज प्रशासन ने उन्हें मूल पद से हटा दिया और वेतन कटौती आदेश दे दिया।
मेडिकल कॉलेज के अंदर उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। महिला कर्मचारी नर्सो ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर के अंदर न तो रहने और न ही बाथरूम की उचित व्यवस्था है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि जल्द ही उन्हें नौकरी से हटाया जा सकता है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें उसी पद पर बहाल किया जाए जिस पर उनकी मूल नियुक्ति हुई थी। यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे मेडिकल कॉलेज के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नर कंकाल के पास मिला गुमशुदा बालक का कपड़ा, सनसनी | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |