Jaunpur News: नर कंकाल के पास मिला गुमशुदा बालक का कपड़ा, सनसनी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर (डकहा) गांव में नरकंकाल के पास गुमशुदा बालक का कपड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। बीती शाम जानवर चरा रहे स्थानीय लोगों को खेत में नरकंकाल पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। नरकंकाल से कुछ दूर पर जो कपड़े मिले वह 20 फरवरी को गायब हुये 10 वर्षीय जीशान पुत्र आफताब आलम के थे।
गौरतलब है कि कम्मरपुर-डकहा निवासी आफताब आलम का लड़का जीशान बीते 20 फरवरी को घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों द्वारा उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने पर लिखाई गयी थी, मंगलवार की शाम नरकंकाल के कुछ दूर पर जीशान का लोवर और शर्ट मिलने से परिवार में मातम छा गया। कथित तौर पर स्थानीय लोगों द्वारा नरकंकाल का सिर पन्द्रह दिन पूर्व देखा गया था लेकिन लोग उसे किसी जानवर का कंकाल मानते हुए उस पर ध्यान नही दिये। आज मानव हाथ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि नरकंकाल को फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के उपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिग संग पड़ोसी ने किया था मुंह काला, अदालत ने दिया कठोर दंड | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |