UP News: शराब सेल्समैन की करंट लगने से मौत | Naya Sabera Network

दुकान के टीन शेड के पाइप में उतरा करंट

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। बंथरा इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। देसी शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज (30) के रूप में हुई है। वह उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के तुमरन खेड़ा का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक़ घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। पंकज स्नान करने के बाद दुकान की ओर जाने लगा। इस दौरान वह दुकान के बाहर लगे टीन शेड के लोहे के पाइप से टच हो गया। पाइप में करंट दौड़ रहा था। करंट लगने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। शराब दुकान के मालिक ऋषि प्रताप सिंह हैं।

यह भी पढ़ें | UP News: कानपुर में गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में से दो डूब कर मौत, परिजनों में कोहराम | Naya Sabera Network

दुकान बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बंथरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें