UP News: कानपुर में गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में से दो डूब कर मौत, परिजनों में कोहराम | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में सोमवार देर शाम नहाने के दौरान पांच दोस्त डूबने लगे। शोरगुल सुनकर आस पास मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने तीन लड़को को समय रहते बचा लिया लेकिन दो युवक गहरे पानी मे चले गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को मुर्दा घर में रखवा दिया। मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP News: मातृ दिवस पर साहित्य परिषद ने की गोष्ठी, निकाली तिरंगा यात्रा  | Naya Sabera Network

अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार इलाके में रहने वाला ई-रिक्शा चालक मो. इजहाक (21),मो. फ़ैज़ (25) अपने तीन दोस्तों शाकिब, आलम और सारिक के साथ गंगा नहाने के लिए अटल घाट गए थे। पांचो दोस्तों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सचेत भी किया लेकिन पांचो ने इस हिदायत को नजरअंदाज करते हुए गहरे पानी में चले गए। फिर देखते ही देखते पांचो डूबने लगे उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर अली, वारिस और शहबान आदि ने गंगा में कूदकर साकिब, सारिक और आलम को बचा लिया लेकिन मो इजहाक और मो फ़ैज़ गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से करीब 50 मिनट की कड़ी में मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बरामद कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया था । आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये जाएंगे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें