Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के छात्रों ने किया उम्मीद से अधिक शानदार प्रदर्शन | Naya Sabera Network

jaunpur-news-students-ss-public-school-siddikpur-performed-better-expected-naya-sabera-network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के छात्रों ने उम्मीद से अधिक शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की 12वीं की छात्रा शिप्रा सिंह (मानविकी ग्रुप) 92% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर विनीत गुप्ता (मानविकी ग्रुप) 91.2%, विद्यालय के छात्र अंश पाण्डेय (विज्ञान वर्ग) 84.2% एवं अस्मित सिंह (विज्ञान वर्ग) 84.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम से छात्रों, अभिभावकों एवं सभी शिक्षकगण में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक कुमार एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विद्यालय की 10वीं की छात्रा सान्वी विश्वकर्मा 96% के साथ प्रथम स्थान पर शिवांश विक्रम आत्रे 95.4% के साथ द्वितीय स्थान पर आर्यन जायसवाल 95.2% के तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम से छात्रों अभिभावकों एवं सभी शिक्षकगण में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक कुमार एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें