Jaunpur News: सर्वोत्तम रहा नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का रिजल्ट | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा। नेहरू बालोद्यान की छात्रा मुस्कान मोदनवाल ने विद्यालय में सर्वोच्च 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मुस्कान मोदनवाल 96 प्रतिशत, प्रभात मौर्या 94.8 प्रतिशत, विनायक शुक्ला 94.6 प्रतिशत, कुंदन पाठक 90.4 प्रतिशत, रिया यादव 90.2 प्रतिशत, विषमय सिंह 89 प्रतिशत, हिमांशु उपाध्याय 87 प्रतिशत, वेदिका पाण्डेय 86.2 प्रतिशत, सत्यम सिंह 86.2 प्रतिशत, खुशी यादव 85.2 प्रतिशत शामिल रहे। 

वहीं हाईस्कूल में कविता विश्वकर्मा ने विद्यालय में सर्वोच्च 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा कौस्तुभ सिंह 95.4%, आकृति पटेल 94.8 प्रतिशत, गौरव यादव 93.6 प्रतिशत, निक्की गौतम 93.2 प्रतिशत, उत्कर्ष सिंह 93 प्रतिशत, रिमझिम 92.6 प्रतिशत, राशि अग्रहरि 91.8 प्रतिशत, स्वाती शर्मा 90.2 प्रतिशत, शुभम यादव 88 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 

छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह ने कहा कि विद्यालय लगातार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहा है। इस बार भी विद्यालय परिवार ने यह साबित कर दिया कि मेहनत का फल मीठा होता है। विद्यालय के बच्चों के इस बार भी सर्वोत्तम परीक्षाफल लाकर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाने का काम किया है। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय संचालिका डॉ. चंद्रकला सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह एवं समस्त अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें