Jaunpur News: बिगड़े मौसम ने कई आयोजनों को किया खराब | Naya Sabera Network

आयोजनस्थलों पर लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

चेतन सिंह @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मई माह के चौथे दिन एकाएक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। रविवार की दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। बरसठी सहित आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवा के बीच हुई बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। जहां पहले अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, वह गिरकर 35 डिग्री तक आ पहुंचा है। हालांकि, इसके विपरीत असर भी देखने को मिला। तेज आंधी और तूफान ने क्षेत्र में चल रहे समारोहों को भी प्रभावित कर दिया हैं। तिलक, विवाह, रामायण एवं कई स्थानों पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन स्थलों पर भारी परेशानी हुई। कई जगहों पर वैवाहिक व अन्य कार्यक्रमों के लिए लगाए गए टेंट और शामियाने उखड़ गए। कुर्सियां, सोफे, पर्दे भीग गए, सजावटी सामान बर्बाद हो गए।

 इससे आयोजनकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कृषि क्षेत्रों में बिगड़े मौसम का कुछ ख़ास प्रभाव नहीं पड़ा है। गर्मी के मौसम में मौसम के एकाएक बदले मिजाज ने ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति के लिए मुश्किलें खड़ी की है, तेज तूफान होने के नाते कई गांवों में पेड़ों की टहनियां तारों पर टूट गिर गई है, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई है। करीब आधे घंटे तक जारी रहें मौसम के बिगड़े कहर के बाद लोगों ने दोगुनी रफ्तार से अपनी तैयारियों को ठीक करने में जुट गए। इधर, मौसम विभाग की मानी जाए तो अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप रही है।


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें