Jaunpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को दो बार मारी टक्कर, बाल-बाल बचे दंपति | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रेनॉल्ट ट्राइबर कार को दो बार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार 3 लोग बाल-बाल बच गए, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताते हैं कि सुरेरी थाना क्षेत्र के परमालपुर निवासी राहुल पांडेय अपनी पत्नी जूली पांडेय और कार चालक अंकित सरोज के साथ दवा के लिए जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार रामपुर बाजार से आगे बढ़ी, एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार के दाहिने हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिगड़े मौसम ने कई आयोजनों को किया खराब | Naya Sabera Network
हादसे के बाद ट्रक चालक रुका नहीं, बल्कि वाहन लेकर भागने लगा। चालक अंकित सरोज ने साहस दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और गंधौना मोड़ के पास उसे ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक चालक ने दोबारा कार में टक्कर मार दी। घटना में अंकित सरोज को मामूली चोटें आईं। ट्रक को गांव वालों ने घेर लिया, जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर जमालपुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद थे और कार मालिक से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी।