Jaunpur News: मासूम बच्चे अनाथ, पिता ने उठाया खौफनाक कदम | Naya Sabera Network

innocent-children-orphaned-father-took-horrifying-step

मिठाई लाल सोनकर

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना (काजी बाजार) गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज यादव ने गुरुवार की देर रात ग्रिल में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंकज यादव पुत्र जगपति यादव स्लाइडिंग का कार्य करते थे। गुरुवार को किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगा ली। घटना की भनक परिजनों को तब लगी जब उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गये। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक की पत्नी खुशबू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज अपने दो मासूम बेटों 6 वर्षीय उत्कर्ष और 4 वर्षीय आयुष का सहारा थे। परिवार में पंकज 2 भाइयों और 3 बहनों में सबसे बड़ा था। उनकी असमय मौत से पूरे घर में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल परिजन किसी बात का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं जिससे यह घटना रहस्यमय बनी हुई है।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें