Jaunpur News: जौनपुर से बड़ी खबर, रेलवे ट्रैक पर मुस्लिम युवकों ने रखा टीन का ड्रम | Naya Sabera Network
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच शुरू
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक तरफ जहां देश पहलगाम की घटना से व्यथित है तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में दो मुस्लिम युवकों ने रेलवे ट्रैक पर एक टीन का ड्रम रख दिया। हालांकि इसके पहले कोई घटना हो पाती, उसके पहले ही आरपीएफ और बक्शा पुलिस ने समय रहते टीन के ड्रम को रेलवे ट्रैक से हटाया और आरोपी मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 30 अप्रैल को कृष्णानगर और सरायहरखू रेलवे स्टेशन के मध्य औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखा मिला। समय रहते पुलिस ने ड्रम को हटा दिया। पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 146, 2025 धारा 151, 153 रेलवे एक्ट बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया था। पुलिस ने आरोपी 20 वर्षीय अफजल अली जो अफसर अली का लड़का है वह औंका बक्शा का निवासी है जबकि दूसरे आरोपी का भी नाम अफजल अली है यह रियाज अली का लड़का है। इसकी उम्र भी 20 वर्ष है। पुलिस ने आरोपियों को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार किया है। हालांकि इन दोनों युवकों ने टीन के ड्रम को रेलवे ट्रैक पर क्यों रखा? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: घर के ऊपर पत्थर मारने को लेकर हुए विवाद में युवक के ऊपर जानलेवा हमला | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |