Jaunpur News: जौनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 3 लड़कियां गायब | Naya Sabera Network

girls-missing-suspicious-circumstances-jaunpur

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर कोतवाली के पुरानी बाजार क्षेत्र से तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में एक साथ लापता हो गई। इनमें एक की उम्र चौदह, दूसरी की उम्र 17 और तीसरी की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। बुधवार की शाम लगभग 5 बजे तीनों अपने घर से भूदरा शाह बाबा के उर्स का मेला देखने के लिए गई हुई थी। परिवार के लोगों ने पहले तीनों को काफी ढूंढने का प्रयास किया। बस स्टैंड, भंडारी जंक्शन, सिटी स्टेशन के अलावा अपने रिश्तेदारों के यहां भी तलाशा। जब तीनों नहीं मिली तो गुरुवार को कोतवाली जाकर मामला दर्ज कराया। जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामला पंजीकृत करते हुए विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद कुमार मौर्य देते हुए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीनों किशोरियों को तलाश करने में जुट गई है। दो नाबालिग समेत 3 किशोरियों के लापता होने से पुरानी बाजार चौकी क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है। वहीं तीनों के परिवार में इस समय जैसे मातम छाया हुआ है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।


Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें