Jaunpur News: नया सबेरा की खबर का असर, कुछ ही देर में हटा दी गई मशीन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नया सबेरा डॉट कॉम पर 'कालीकुत्ती में लावारिश हाल में एक वर्ष से खड़ी है गैस पाइप की मशीन, हो रही है दुर्घटनाएं' शीर्षक से जब खबर चली तो उक्त मशीन को फौरन ही वहां से हटा दिया गया। आपको बता दें कि कालीकुत्ती मोहल्ले में गंगा दोहरा गली के बाहर एक गैस पाइप डालने वाली मशीन पिछले एक वर्ष से लावारिश हाल में खड़ी थी, जिसकी खबर लेने वाला कोई नहीं था। मशीन से पिछले वर्ष जुलाई 2024 में मैहर मंदिर से कालीकुत्ती मोहल्ले तक अंडरग्राउंड गैस पाइप डाली जा रही थी लेकिन एक दिन अचानक मजदूर मशीन खड़ी कर गायब हो गए। मशीन के गली के बाहर खड़े होने पर गली के भीतर से आने वाले वाहन सवारों को सड़क पर आ रहे वाहन नहीं दिखाई देते जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं। इस खबर को नया सबेरा डॉट कॉम ने जैसे ही प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के कुछ ही घंटे बाद वहां से उक्त मशीन को हटा दिया है। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने नया सबेरा की टीम को बधाई दी है और कहा कि जनहित की खबरों को ऐसे ही प्रकाशित करते रहें ताकि नया सबेरा हर गली, मोहल्ले की आवाज बन सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डिमोशन और वेतन कटौती को लेकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का प्रदर्शन | Naya Sabera Network
विज्ञापन |